Trending Nowदेश दुनिया

इस सीट से उपचुनाव लड़ेगी सीएम ममता बनर्जी, टीएमसी ने तीन सीटों के लिए नामों का किया ऐलान, 30 सितंबर को होगी वोटिंग

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. इसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने इन तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज के लिए नाम जारी किया है. सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. जबकि जंगीपुर विधानसभा सीट से टीएमसी ने जाकिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है और समसेरगंज से अमिरुल इस्लाम अपनी किस्मत अजमाएंगे.चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को वोटिंग होगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में समसेरगंज और जंगीपुर में विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हो सके थे. जबकि भवानीपुर सीट से टीएमसी के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से वहां भी चुनाव का एलान हुआ है. तीनों सीटों पर मतगणना तीन अक्टूबर को होगी.

शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं सीएम ममता

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल की शुरुआत में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट को छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए नंदीग्राम चली गई थीं, लेकिन वह शुभेंदु अधिकारी से हार गईं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. अधिकारी अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। चुनाव परिणामों के बाद बनर्जी चुनाव लड़ सकें इसके लिए भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने यह सीट खाली कर दी. बनर्जी 2011 के बाद से दो बार भवानीपुर से चुनाव जीत चुकी हैं.

birthday
Share This: