CM CAR ACCIDENT BREAKING: CM injured in car accident, head injury..
डेस्क। बर्धमान से कोलकाता वापस लौटते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी.
कार हादसे में घायल हुईं ममता बनर्जी –
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा. बताया जा रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.