Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश का पंजाब दौरा, पार्टी मीटिंग में होंगे शामिल, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

रायपुर। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections 2022) की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पंजाब दौरे पर रहेंगे (CM Bhupesh Baghel on punjab tour)। बघेल यहां कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे । सीएम चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। दिनभर के प्रोग्राम के बाद सीएम शाम तक छत्तीसगढ़ लौटेंगे। बता दें कि सीएम इससे पहले चुनाव प्रचार के सिलसिले में यूपी गए हुए थे। वहां से वे दिल्ली आए और आज पंजाब में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम भूपेश का पंजाब दौरा अहम माना जा रहा है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.40 को चंड़ीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद 12.15 वे पंजाब कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेगे। जहां 12.30 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

शाम तक आएंगे रायपुर

इसके बाद 2.45 बजे वे जग्गी रिसॉर्ट जाएंगे। जहां वे पार्टी मीटिंग में शामिल होंगे। बैठक के बाद 3.45 बजे वे जग्गी रिसॉर्ट से निकलेंगे और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 4.45 बजे सीएम छत्तीसगढ़ रवाना होंगे और 6.45 बजे रायपुर पहुंचेगे। बता दें कि इससे पहले भी सीएम भूपेश का पंजाब दौरा हो चुका है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: