रायपुर। आज पूरे देश भर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। सीएम ने उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट किया – स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं।
बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की। संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका के साथ सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 14 अप्रैल को राजधानी रायपुर और भिलाई में आयोजित डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रायपुर के डॉ. आम्बेडकर चौक में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे भिलाई-3 के बु़द्ध विहार में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वहां से प्रस्थान कर शाम 7.35 बजे पावर हाउस भिलाई पहुंचकर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 7.40 बजे पावर हाउस भिलाई से प्रस्थान कर शाम 7.45 बजे दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 स्थित बुद्ध विहार में डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल रात्रि 8.45 बजे वहां से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।