Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल आज फिर जाएंगे यूपी

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज फिर उत्तर प्रदेश जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल रायपुर से दोपहर 2 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। जहां सरोजनी नगर, लखनऊ केंट और लखनऊ वेस्ट में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट पड़ेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिले झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। अवध क्षेत्र के छह जिले कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

Share This: