
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज नारायणपुर, कोण्डागांव, बस्तर जिले में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा – आज नारायणपुर, कोण्डागांव, बस्तर जिला में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ। इस दौरान- 📍ग्राम छोटेडोंगर (विकासखंड- नारायणपुर) 📍ग्राम मर्दापाल (विकासखंड- कोण्डागांव) 📍ग्राम भानपुरी (विकासखंड- बस्तर) में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगा