Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा के उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में करेंगे शिरकत

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों सहित दुर्ग जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे पूर्वान्ह छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह 2022 और शासकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए एमओयू निष्पादन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे शाम को मेडिकल कॉलेज परिसर रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित दास्तान-ए-कबीर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह 2022 और शासकीय आईटीआई के उन्नयन केलिए एमओयू निष्पादन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से दोपहर 2.20 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.40 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड अंतर्गत अखराभाठा हेलीपेड पहुंचेंगे. वे वहां से कार द्वारा ग्राम सांतरा के लिए रवाना होंगे. बघेल कार्यक्रम बाद 3.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात्रि 8 बजे राजधानी के मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित ‘दास्तान-ए-कबीर’’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: