Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश ने पूछा… नॅान घोटाले में CM मैडम कौन है..गढ़मुक्तेश्वर में रिसार्ट किसका …रमन सिंह की संपत्ति 1500 गुना कैसे बढ़ गई

रायपुर  छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और आरोप प्रत्यारोप को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोला है, हिमाचल में चुनाव प्रचार से लौटे भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों पर कहा कि नॅान घोटाले में सीएम का नाम आने पर कहा गया कि वह चिंतामणि है तो डायरी में सीएम मैडम लिखा है वो कौन है, और उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसके अलावा भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर कई तीखे वार किए।

बता दें कल एक पत्रकारवार्ता में रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही थी साथ ही उनके औऱ उनके पुत्र पर लगे तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया था, आज मीडिया द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रमन सिंह पाक साफ है तो उन्हें बौखलाहट क्यों हो रही है, उन्होंने नॅान मामले का हवाला देते हुए कहा कि डायरी में साफ तौर पर सीएम और सीएम मैडम का उल्लेख है ये कहते हैं कि सीएम का मतलब चिंतामणि है तो सीएम मैडम कौन है इसकी जांच क्यों नहीं की गई और जो सीएम मैडम है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह कहते हैं उनकी संपत्ति के मामले में उन्हें आयकर विभाग से क्लीन चिट दी गई तो कैसे उनकी संपत्ति 1500 गुना बढ़ गई। भूपेश बघेल ने पूछा गढ़मुक्तेश्वर में रिसार्ट है जिसके बारे में सब जानते हैं वो किसका है, रमन सिंह को स्पष्ट करना चाहिए।

Share This: