DINESH MIRANIA : पहलगाम हमले में रायपुर के कारोबारी की मौत, सीएम ने फोन पर संवेदना जताई, गृहमंत्री अमित शाह ने की पीड़िता से मुलाकात

DINESH MIRANIA : Raipur businessman died in Pahalgam attack, CM expressed condolences over phone, Home Minister Amit Shah met the victim
रायपुर। DINESH MIRANIA जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रदेश और केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं ने मिरानिया परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है।
DINESH MIRANIA छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक की पत्नी नेहा मिरानिया से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने की मुलाकात –
DINESH MIRANIA हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शाह ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे शोक-संवेदना व्यक्त करने –
DINESH MIRANIA रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मिरानिया परिवार के निवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट चुके हैं और केंद्र सरकार इस घटना को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।
DINESH MIRANIA पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर शोक की लहर है और आमजन के बीच आक्रोश का माहौल है।