CHIRMIRI MAYOR ELECTION : कांग्रेस में बगावत, बबीता सिंह को मनाने में जुटे बड़े नेता

CHIRMIRI MAYOR ELECTION: Rebellion in Congress, big leaders trying to convince Babita Singh
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम महापौर चुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पीसीसी संयुक्त महामंत्री बबीता सिंह बगावत के मूड में हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें मनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है।
टीएस सिंहदेव ने की आधे घंटे तक फोन पर बातचीत
पार्टी की चिंता को देखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने खुद बबीता सिंह से आधे घंटे तक फोन पर बातचीत की और उन्हें मनाने की कोशिश की। उन्होंने बबीता को भविष्य में मान-सम्मान देने और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
बबीता सिंह ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, “टीएस बाबा मेरे मार्गदर्शक रहे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। नामांकन वापस लेने पर मैं अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर रही हूं, आज स्थिति साफ हो जाएगी।”
क्यों हुई नाराजगी?
बबीता सिंह महापौर पद की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन कांग्रेस ने डॉ. विनय जायसवाल को टिकट दिया। इससे वे नाराज हो गईं। इससे पहले भी पिछला चुनाव उनकी पत्नी कंचन जायसवाल ने लड़ा था। इस बार नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पसंद पर विनय जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने से बबीता सिंह असंतुष्ट हो गईं और निर्दलीय नामांकन भर दिया।
बड़े नेता घर पहुंचे, लेकिन बबीता अड़ी रहीं
बबीता सिंह को मनाने के लिए चिरमिरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामअवतार अलगमकर, शंकर राव, नासिर खान समेत कई लोग उनके घर पहुंचे और पार्टी के लिए समर्थन मांगा। लेकिन बबीता ने स्पष्ट कहा, “क्या चिरमिरी कांग्रेस में जायसवाल दंपति के अलावा कोई और योग्य नहीं है?”
अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि टीएस सिंहदेव की अपील का असर होता है या बबीता सिंह चुनावी मैदान में डटी रहती हैं।