देश दुनियाTrending Now

छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रहे बच्चों पर गिरी बिजली, हादसे में एक बच्चे की गयी जान और दो की हालत गंभीर

रायपुर । हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूली बच्चा छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था। ये हादसा सूरजपुर जिले के बिहारपुर विकासखंड के थाड़पाथर गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रहे तीन छात्रों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में 9वीं कक्षा के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी छात्र गंभीर रूप से झुलस गए। घायल छात्रों का इलाज बिहारपुर स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे पास के एक बड़े पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्रों को बाहर निकाला। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी दो को गंभीर हालत में तत्काल बिहारपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों छात्रों की स्थिति नाजुक है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफ़र किया जा सकता है।

घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृत छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। गांव के स्कूल में भी गमगीन माहौल है और साथी छात्र-छात्राओं के चेहरों पर दुख साफ झलक रहा है।

स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा और मर्ग कायम करने की प्रक्रिया में जुटी है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतक छात्र के परिजनों को सरकारी मुआवजा और घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था कराई जाएगी।

मौसम विभाग ने पहले ही छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होना खतरनाक हो सकता है।

इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सचेत कर दिया है कि मानसून के मौसम में सुरक्षा के नियमों का पालन जरूरी है। प्रशासन ने अपील की है कि तेज गर्जना और बिजली चमकने पर लोग खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित जगह पर शरण लें।

Share This: