Trending Nowदेश दुनिया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी कोरोना को मात, अब रिपोर्ट आई निगेटिव

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना निगेटिव हो गए हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोविड-19 निगेटिव आए हैं. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में एक बार फिर से हाज़िर हूँ. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी को देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था, इसके बाद अपना टेस्ट कराया और 4 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा था कि जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट करवाएं. Also Read – अब बीजेपी नेता ने किया दावा, भगवान श्रीकृष्ण ने दिए साक्षात दर्शन, और… दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के संक्रमित होने के बाद 5 जनवरी को गोवा के पणजी में केजरीवाल की बड़ी तिरंगा यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब जबकि 5 राज्यों में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और चुनाव आयोग द्वारा कोरोना के मद्देनजर बड़ी जनसभाओं पर रोक लगा दी गई है तो जल्दी ही अरविंद केजरीवाल वर्चुअल सभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे, हालांकि आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही उत्तर प्रदेश में सभी फिजिकल सभाओं को रद्द कर वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करने का ऐलान कर दिया था, जिसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह 8 जनवरी से ही कर चुके हैं.

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: