Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ की बेटी रूपाली साहू ने देश का बढ़ाया मान : अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराते चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर विधानसभा से लगे ग्राम सेमरिया की युवती रूपाली साहू ने देश का नाम रौशन किया है। ग्राम सेमरिया के जनप्रतिनिधि नंदूलाल साहू (पूर्व सरपंच) एवं उपसरपंच, गोकुल कुमार साहू (यू.कां) महासचिव, आरंग (अध्यक्ष) राजीव युवा मितान क्लब, सेवंत साहू, लोकेश सिन्हा, जय साहू, छन्नु यादव की मौजूदगी में रूपाली को आर्थिक सहायता कर आगामी खेल के लिए शुभेच्छा दी गई।

 

बता दें भूटान में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराते चैंपियनशिप में अपना करतब दिखायेगी। उसके लिए 15 जून को रूपाली का प्रवास है।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: