Trending Nowशहर एवं राज्य

मिसेज इंडिया-2022 में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ने जीता मिसेज स्टाइलिश दीवा अवार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सक्सेना ने मिसेज इंडिया-2022 में मिसेज स्टाइलिश दीवा अवार्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने में सफल रही। आकांक्षा ने अवार्ड जीतने के बाद बताया कि अप्रैल-2022 में इसका आडिशन हुआ था, जिसमें बहुत सी प्रतिभागियों में भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए उन्होंने स्टेट वेस्ट जोन से फिनाले तक पहुंची। फिनाले में दो राउंड पार करना था। पहला कल्चरल राउंड में सभी प्रतिभाओं को अपने राज्य को रिप्रेजेंट करना था। मैंने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति को प्रस्तुत किया। जजों ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति की सराहना की। इस तरह फिनाले टाप-10 प्रतिभागी में जगह बनी और उन्हें मिसेज स्टाइलिश दीवा अवार्ड का ताज प्राप्त हुआ। आकांक्षा ने बताया कि शुरू से ही माडलिंग और गायन पसंद था। स्कूल से कालेज तक की पढ़ाई भिलाई से हुई है। इस दौरान कालेज, विश्वविद्यालय स्तर के साथ ही राज्य स्तर पर होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कई प्रतियोगिताएं जीतीं।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: