छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की पहली बैठक हुई सम्पन्न…कई प्रमुख एजेंडों पर हुई चर्चा

रायपुर – छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ एवं प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ एक पंजीकृत महासंघ है।इसका निर्माण छत्तीसगढ़ के सर्व समाज को जोड़े रखने के उद्देश्य से किया गया है।
अध्यक्ष हिरवानी ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित साहू समाज प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की पहली बैठक में यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों को उनका अधिकार व हक दिलाना है। छत्तीसगढ़ में सभी समाज एकजुट हों इस पर विचार करें। हिरवानी ने कहा कि समाज के लोगों में एक सामाजिक भावना, सामाजिक एकजुटता हो और सामाजिक सद्भावना हो ताकि सभी में साथ मिलकर चलने की जिज्ञासा हो।
उन्होंने कहा कि जब हमारा सर्व समाज इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति कर लेगा तभी समाज को एक नई दिशा प्रदान किया जा सकता है।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने में सर्वसमाज की भूमिका पर अपनी बात रखी।इस दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक के संगठन विस्तार व प्रमुख एजेंडों को लेकर बातचीत की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल,सर्वसमाज के प्रदेश अध्यक्ष- अर्जुन हिरवानी, संरक्षक- विष्णु साहू, कार्यकारी अध्यक्ष- कांति साहू, कार्यकारी अध्यक्ष- गिरधारी मढ़रिया, कार्यकारी अध्यक्ष-फैजल रिजवी, कोषाध्यक्ष- विजय जायसवाल,महासचिव- ओमप्रकाश वर्मा, ओमप्रकाश साहू,एसआर कन्नौजे, ब्रम्हदत्त पटेल, महेश साहू, द्वारिका साहू, अलख यादव, मानसिंह, दाऊ शेष चंद्रवंशी, राम सिदार, गणेश विश्वकर्मा, लोधी प्रसाद, रामेश्वर नगपुरे, बिसंभर राम साहू, घनश्याम जुर्री, बृजलाल, कृष्ण साहू, मनीष साहू, सीताराम साहू , मनोज जैन, देवकरण जैन, किशन साहू, पुरषोतम्म चंद्राकर, नारायण साहू सहित सर्व समाज के अनेक लोग शामिल थे।