Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़िया सवालों का कक्षा छठवीं के बच्चे ने दिया फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाब

  • छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का होगा आयोजन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: कुंजेमुरा भेंट मुलाकात में जब मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कक्षा छठवीं के छात्र ज्ञान सिंह राजपूत से छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछा तो ज्ञान ने फर्राटेदार अंग्रेजी में उनके सवालों का जवाब देकर उन्हें हतप्रभ कर दिया । मुख्यमंत्री के द्वारा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में 4 लैब, प्रशिक्षित शिक्षक, खेल का मैदान, खेल सामग्री एवँ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जो महंगे निजी स्कूलों में होती हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बच्चे की की और कहा कि अब सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और स्थानीय बोलियों में पढ़ाई कराई जाएगी । साथ ही अब हमारी सरकार छतीसगढ़ी संस्कृति, परम्पराओं और खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन करने जा रही है, अलग-अलग वर्गों में बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी भाग लेंगी ।

Share This: