CG WINTER FIRE : 2 women die a painful death while warming themselves by the fire
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तापमान जैसे-जैसे गिर रहा है, ठंड का असर तेज होता जा रहा है। इसी के साथ आग तापते समय हादसों की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। अलग-अलग जिलों में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई, एक सूरजपुर में हीटर से और दूसरी सरगुजा में चूल्हे में गिरने से।
हीटर से झुलसकर 35 वर्षीय महिला की मौत
सूरजपुर जिले के जोबगा गांव में 14 नवंबर की रात 35 वर्षीय लीला बरवा की हीटर से आग तापते समय झुलसकर मौत हो गई। घटना रात करीब 11:30 बजे हुई, जब महिला घर में अकेली थी। झुलसने के बाद गंभीर हालत में उसे सूरजपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चूल्हा तापते समय गिरने से बुजुर्ग महिला की जान गई
सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के सुपलगा गांव में 65 वर्षीय परमेश्वरी नायक चूल्हे में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना तब हुई जब वे आग सेकने के बाद उठ रही थीं और अचानक चूल्हे में गिर गईं। आवाज सुनकर पति ने आग बुझाई और जड़ी-बूटी से इलाज की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 15 नवंबर को उनकी मौत हो गई।
