chhattisagrhTrending Now

Chhattisgarh Weather : आज छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh Weather : रायपुर. प्रदेशभर में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. अब तक कम वर्षा की मार झेल रहे दुर्ग में 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. दुर्ग में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. उधर, राजधानी रायपुर में सुबह तेज बारिश हुई. स्कूल के लिए निकले कई बच्चे पूरी तरह भीगे. दोपहर और शाम में बारिश हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रायपुर में गुरुवार को भी वर्षा होगी. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में निम्न दाब के प्रभाव से एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. 11 जुलाई से वर्षा की तीव्रता कम होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, निजिमाबाद, शाहजहांपुर, कानपुर, डाल्टनगंज, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र तक, दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओड़िशा होते हुए 4.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पश्चिम असम से तेलंगाना तक, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में 10 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने तथा एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

मानसून की सक्रियता से प्रदेश के जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. न्यायधानी में लगातार बारिश के बाद दो दिनों से वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है परन्तु दिनभर में किसी समय हल्की से मध्यम बौछार प्रतिदिन पड़ रही है. मंगलवार की तरह बुधवार को भी बिलासपुर में पूरे समय धूपछांव की स्थिति रही और दोपहर में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बौछार पड़ी. 9 जुलाई को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सिसय रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया है. निम्न दाब के प्रभाव से 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 11 जुलाई से वर्षा की तीव्रता कम होने की संभावना है.

Share This: