chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की सख्ती, 39 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट की प्रक्रिया में …

CG BREAKING : Chhattisgarh water resources department’s strictness, 39 contractors in the process of blacklisting…

रायपुर, 23 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग ने निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और गलत जानकारी देने वाले ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की जांच में सामने आया कि 39 ठेकेदारों और फर्म्स ने राज्यभर में 108 टेंडरों में फर्जी या अधूरी जानकारी दी, जिससे कामकाज प्रभावित हुआ।

सूत्रों के अनुसार, विभाग को कार्रवाई की मंजूरी मिल चुकी है और 23 ठेकेदारों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाने की अनुमति दी गई है। इन पर ब्लैक लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और उनकी जमा की गई EMD राशि को राजसात कर लिया जाएगा।

विभागीय नियमों के मुताबिक, ब्लैक लिस्ट किए गए ठेकेदार कम से कम एक साल तक किसी भी नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस कदम से ठेकेदारों में अनुशासन कायम होगा और भविष्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

रिपोर्ट में बताया गया कि गड़बड़ियां प्रदेश के अलग-अलग जिलों—बस्तर से लेकर सरगुजा तक—के टेंडरों में मिलीं। कहीं अनुभव के झूठे दस्तावेज दिए गए तो कहीं वित्तीय क्षमता की गलत जानकारी प्रस्तुत की गई। उच्च स्तर पर पेश की गई रिपोर्ट के बाद इस सख्त कार्रवाई को हरी झंडी दी गई है।

 

 

Share This: