chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

PHOTOS : पत्रकारिता लाभ नहीं, जिम्मेदारी का मंच ! 15वें स्थापना दिवस पर प्रधान संपादक की बेबाक बातें …

PHOTOS : Journalism is not a platform for profit, but for responsibility! Editor-in-Chief’s candid words on the 15th Foundation Day…

रायपुर। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधान संपादक रामअवतार तिवारी ने पत्रकारिता के अपने अनुभव और संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि अखबार चलाना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन है।

“पत्रकारिता मेरे जीवन का उद्देश्य है”

तिवारी ने कहा, “मैं पत्रकारिता में जीता हूं और उसी में जीने की कोशिश करता हूं। हमारा उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों और प्रदेश के हित में जागरूकता लाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि अखबार को जिंदा रखना, विशेषकर सिद्धांतों के साथ, आज के दौर में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन “हमने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया।”

पूंजी निवेश और संघर्ष की बात

उन्होंने माना कि मीडिया चलाने में पूंजी निवेश की चुनौती बड़ी होती है, लेकिन “हम केवल उन्हीं लोगों और संस्थाओं को प्रोत्साहित करते हैं जो समाज और प्रदेश के लिए सकारात्मक कार्य करते हैं। हमारा अखबार धीरे-धीरे, लेकिन मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है।”

डिजिटल युग में छत्तीसगढ़ वॉच

सोशल मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता का जिक्र करते हुए तिवारी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ वॉच अब केवल प्रिंट तक सीमित नहीं है। हम सोशल मीडिया, यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी सक्रिय हैं। हमारा उद्देश्य खबरों का विश्लेषण करके जनता तक सही और निष्पक्ष सूचना पहुंचाना है।”

गुरुओं और टीम का आभार

तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकारों, अपने मार्गदर्शकों और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा अखबार सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखकर काम करता है। यही वजह है कि 15 सालों में छत्तीसगढ़ वॉच ने जनता का विश्वास अर्जित किया है।”

नई औद्योगिक नीति पर विश्वास

तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि “नई औद्योगिक नीति ने छत्तीसगढ़ की छवि को पूरे देश में सकारात्मक रूप से स्थापित किया है। अब नवा रायपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के हर क्षेत्र में विकास की लहर दिख रही है।”

फिल्म और उद्योग जगत की ऊर्जा

उन्होंने फिल्म अभिनेता और विधायक अनुज शर्मा तथा उद्योगपति राजीव अग्रवाल का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि “ये लोग राज्य के विकास में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं और युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: