छत्तीसगढ़ : जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत…पूरे गांव में पसरा मातम

बलरामपुर,रामानुजगंज: जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शारदापुर में सर्प के काटने से सही समय पर ज्ञान ना होने की वजह से उपचार में हुई जब तक पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी वहीं परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल जाने की तैयारी की।
सर्पदंश से दो सगी बहनों की इलाज के दौरान वाड्रफनगर अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शारदापुर निवासी जगतपति के 17 वर्षीय पुत्री मुन्नी और 15 वर्षीय शिव कुमारी दोनों रात को खाना खाकर सो रहे थे। तकरीबन 5:00 बजे वे दोनों परेशान होकर अपने स्थान से बाहर आए और बोला अच्छा नहीं लग रहा है कुछ काट लिया है।वही काटने के निशान को देख परिजन समझ गए कि यह सर्पदंश के शिकार हुए हैं जिसे तत्काल आसपास के लोगों को बताया और 108 की मदद ली, जिससे सुबह तकरीबन 8:00 बजे 108 के जरिए सिविल अस्पताल वाड्रफनगर लाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों सगी बहनों ने दम तोड़ दिया। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। वाड्रफनगर चौकी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।