Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ः इस नायब तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप…राजस्व मंत्री से शिकायत…शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप

रायपुर। रायपुर में शिकायतकर्ता गुरमिंदर सिंघ ने नायब तहसीलदार नोविता सिन्हा के खिलाफ शिकायत की है. उनका आरोप है कि भवन नक्शा पास करवाएं बिना ही बनाया है. इस संबंध में उन्होंने नगर निगम में आरटीआई भी लगाई, जहां से उन्हें ये जानकारी लिखित में मिली है कि नक्शा के संबंध में जोन क्रमांक 4 में किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत राजस्व मंत्री से की है और पूरे मामले की जांच करने की मांग की है

इसके पहले भी इसी शिकायतकर्ता ने महिला अधिकारी नोविता सिन्हा के उक्त जमीन की खरीदी में स्टॉप ड्यूटी बचाने के खिलाए शिकायत की थी. उनका दावा था कि बने घर की जगह खाली प्लाट होने की रजिस्ट्री कराई थी. शिकायतकर्ता का दावा है कि जबकि वहां घर पहले से बना हुआ था.

Share This: