VOTE CHOR GADDI CHHOD : छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट का वार, भाजपा पर लगाए बड़े आरोप …

Date:

VOTE CHOR GADDI CHHOD : Sachin Pilot attacks in Chhattisgarh, makes big allegations against BJP …

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायगढ़ में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” सभा में भाजपा और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला। पायलट ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने एक ही घर में 100–150 वोट डाल दिए, कई जिंदा लोगों को मृत दिखाया और जब डेटा मांगा गया तो देने से मना कर दिया।

पायलट ने कहा – “छत्तीसगढ़ में जिस दिन कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला और भाजपा की सरकार बनी, उससे पहले ही जंगल काटना शुरू कर दिया। जल-जंगल-जमीन की लूट की, लेकिन वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यही वजह है कि कांग्रेस ने यह अभियान छेड़ा है।”

दीपक बैज का तीखा हमला

सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा – “देश में वोट चोरों की सरकार चल रही है। भाजपा जल, जंगल और जमीन बेच रही है। तमनार में पेड़ काटे जा रहे हैं। पहले बिजली बिल 800 रुपए आता था, अब 1800 का आ रहा है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।”

सभा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए – “वोट चोर गद्दी छोड़”

कांग्रेस का अभियान तेज

रायगढ़ के बाद कोरबा में मशाल रैली निकाली जाएगी।

कल तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में सभाएं होंगी।

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में भी “वोट चोर गद्दी छोड़” सभा हुई थी, जिसमें पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी भी सामने आई थी।

पूर्व मंत्री डहरिया ने उस दौरान कहा था – “कांग्रेस कार्यकर्ता चमचे नहीं हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...