CHHATTISGARH : कांकेर में सीएम भूपेश बघेल की प्रेस वार्ता, बोले – भेंट मुलाकात का फायदा लोगों मिला, समस्या का हुआ निवारण

Press conference of CM Bhupesh Baghel in Kanker, said – people got the benefit of meeting, problem solved
कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहुंचकर प्रेस वार्ता की और इस दौरान यह बातें की।
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
– सरकार का पहले साल चुनाव में और अगले दो साल कोरोना में बीते, हमने समय का उपयोग करते हुए योजनाएँ बनाई। अब योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।
– स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाज़ार क्लीनिक, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजना शुरू की।
– कोंडागांव सहित बस्तर के इलाक़ों में दौरे का फ़ायदा आम जनता को मिला है। कई लोगों की समस्या का निराकरण त्वरित हो रहा है।
– भेंट मुलाक़ात का फ़ायदा आम आदमी को मिल रहा है। कार्यक्रम के पहले ही लोगों के सभी होने वाले काम हो रहे हैं। शिकायत कम मिल रही है तो करवाई भी कम या ना के बराबर है।
– योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है। ख़ामी के साथ अच्छाईयों का भी पता चल रहा है। खामियों को ठीक करने का मौका मिलेगा।
– जहां-जहां, जो-जो आवश्यकता हो, उसको तुरंत निर्णय लेकर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं की जाएगी