Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: नर्सिंग काॅलेज में कुत्तों की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी के एक निजी नर्सिंग काॅलेज में कुत्तों की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी नर्सिंग काॅलेज के वार्डन, सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें तीन महिलाएं लाठी से 3 कुत्तों को बेरहमी से पीटते दिखी थी। पशु प्रेमियों ने इसी वीडियो के आधार पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामला दर्जकर कोतवाली पुलिस जांच कर रही थी। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

Share This: