Trending Nowशहर एवं राज्य

CG HIGH COURT : हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन .. 

CG HIGH COURT : Golden opportunity to become a translator in High Court, apply like this…

बिलासपुर, 19 मई। CG HIGH COURT छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य के विधि स्नातकों, सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों और प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के महत्वपूर्ण अंग्रेज़ी निर्णयों के हिंदी अनुवाद के लिए ट्रांसलेटर की नियुक्ति की जा रही है। चयनित ट्रांसलेटरों को प्रति पेज ₹200 पारिश्रमिक दिया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य न्यायिक फैसलों को आम जनता के लिए सुलभ बनाना है, जो अंग्रेज़ी समझने में कठिनाई महसूस करते हैं। यह कार्य प्रोफेशनल स्किल और विधिक ज्ञान से युक्त युवाओं के लिए करियर में नई दिशा खोल सकता है।

कौन कर सकते हैं आवेदन?

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट या जिला अदालतों में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता

सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी

विधि स्नातक जिनके पास अनुवाद का अनुभव है या ट्रांसलेशन में रुचि रखते हैं

कार्य की प्रकृति और भुगतान

CG HIGH COURT चयनित उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिपोर्टेबल फैसलों का अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद करना होगा

प्रति पृष्ठ अनुवाद के लिए ₹200 का पारिश्रमिक

पारिश्रमिक भुगतान बैंक खाते में सत्यापन के बाद किया जाएगा

नियम और शर्तें

अनुवाद कार्य के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा मान्यता प्राप्त SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन अनिवार्य होगा

अनुवाद में केवल भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी विधिक शब्दावली का ही उपयोग किया जाएगा

कोर्ट को बिना कारण बताए किसी भी आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार रहेगा

आवेदन की प्रक्रिया

CG HIGH COURT इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निम्न दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं:

सीजी राज्य बार काउंसिल नामांकन की प्रति (यदि अधिवक्ता हैं)

सेवानिवृत्ति आदेश की प्रति (यदि न्यायिक अधिकारी हैं)

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)

आवेदन भेजने के तरीके

डाक के माध्यम से विशेष कार्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर को

या ईमेल के माध्यम से : [email protected]

CG HIGH COURT छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर कानूनी शब्दावली और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं।

 

 

Share This: