CHHATTISGARH HEATWAVE : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप, राजनांदगांव में पारा 44 डिग्री तक पहुंचा, अगले 48 घंटे हीटवेव का अलर्ट जारी

CHHATTISGARH HEATWAVE : Severe heat wave in Chhattisgarh, mercury reaches 44 degrees in Rajnandgaon, heatwave alert issued for next 48 hours
रायपुर, 21 अप्रैल 2025। CHHATTISGARH HEATWAVE छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। सबसे अधिक गर्मी राजनांदगांव जिले में दर्ज की गई, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक चढ़ गया। राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
अगले 48 घंटे बेहद गर्म, हीटवेव अलर्ट
CHHATTISGARH HEATWAVE मौसम विभाग ने आगामी सोमवार और मंगलवार के लिए चेतावनी जारी की है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद और बिलासपुर जैसे जिलों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रह सकता है। दिन में तेज धूप और लू चलने की संभावना है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।
कहीं बारिश तो कहीं तपन
CHHATTISGARH HEATWAVE हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में आंशिक राहत की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर, बस्तर, सुकमा और कांकेर जैसे इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
जिलों का तापमान – रविवार का हाल
राजनांदगांव : 44°C (सामान्य से 5 डिग्री अधिक)
रायपुर : 43°C (रात का तापमान 28.2°C, सामान्य से अधिक)
बिलासपुर : 43°C (रात का तापमान 26.4°C, उमस जारी)
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : 42.5°C (सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक, रात का तापमान 25.2°C)
जगदलपुर: 35.8°C (सामान्य से 1.5 डिग्री कम, तेज बारिश से राहत)
बस्तर में राहत, तेज बारिश और आंधी का असर
CHHATTISGARH HEATWAVE बस्तर संभाग में मौसम ने करवट ली है। खासकर सुकमा जिले में तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। हालांकि, आंधी की वजह से कई पेड़ गिरने की खबर भी सामने आई है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी को देखते हुए आमजन से अपील की है कि अनावश्यक रूप से दोपहर के समय बाहर न निकलें, शरीर को हाइड्रेट रखें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।