Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम बघेल पर ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा- भूपेश बघेल नींद में है, चुनाव प्रचार में व्यस्त

रायपुर। (Chhattisgarh) ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दुनिया भर में टेंशन बढ़ गई है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पहले ही चेता दिया है, WHO ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी चिंताजनक कहा है.

(Chhattisgarh) इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के नये वेरियंट ऑमिक्रान को लेकर केंद्र समेत कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है। एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकें कर व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नींद में है, चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। (Chhattisgarh) आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं?

Share This: