chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH COVID UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 50 केस

CHHATTISGARH COVID UPDATE: 50 cases of Covid-19 in Chhattisgarh

रायपुर, 7 जून 2025। छत्तीसगढ़ में हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें अधिकांश मरीजों में केवल सामान्य फ्लू जैसे लक्षण-जैसे हल्का बुखार, सर्दी-खांसी और गले में खराश-देखे जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक राज्य में कुल 1183 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 50 मरीज कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों की स्थिति स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केवल उन व्यक्तियों को अस्पताल भेजा जा रहा है जिनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण पाए जा रहे हैं। सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन और निगरानी में रखा जा रहा है।

सतर्कता के साथ जारी है निगरानी और संपर्क जांच

आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है और उनके क्षेत्रों में सर्वेक्षण भी किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर सैंपल परीक्षण और उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

5 जून को पूरे राज्य में मॉक ड्रिल

कोविड की संभावित लहर से निपटने के लिए राज्य भर के अस्पतालों में 5 जून को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान कोविड प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी जिलों को संक्रमण से निपटने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कड़े निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे कोविड के संदिग्ध मामलों पर कड़ी निगरानी रखें, समय पर सैंपल जांच कराएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

विशेषज्ञों की नागरिकों से अपील – डरें नहीं, लेकिन सतर्क रहें

भारत सरकार और राज्य के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि हल्के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं और किसी प्रकार की अफवाहों या डर का शिकार न हों। राज्य सरकार द्वारा सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, टेस्टिंग किट और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। आमजन से अनुरोध है कि वे किसी भी लक्षण की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें, मास्क का उपयोग करें, और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

 

 

Share This: