CHHATTISGARH CORONA UPADTE : छत्तीसगढ़ में कुल 1363 एक्टिव मरीज, जानियें आज का ताजा अपडेट

Total 1363 active patients in Chhattisgarh, know today’s latest update
रायपुर। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 296 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1363 हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1155791 मरीज मिले, जिसमें से 1140388 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1363 है। कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14040 मौतें हो चुकी हैं।
आज 296 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 136 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/tuLTYhW0Cu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 8, 2022
आज 8 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.42 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 12 हजार 230 सैंपलों की जांच में 296 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 23 जिलों से 296 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।