Chhattisgarh कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का बयान, बोले- विधायकों ने उनसे नहीं किया संपर्क, फिर किसका इंतजार कर रहे हैं बृहस्पत सिंह……!
नई दिल्ली/ रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी 20 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह इनकी अगुवाई कर रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का बड़ा बयान सामने आय़ा है। उन्होंने कहा कि विधायकों के दिल्ली में होने की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि उनमें से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है। (Chhattisgarh) फिर किसका इंतजार कर रहे हैं बृहस्पत सिंह……!
हालांकि, बघेल ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के कहीं जाने पर कोई रोक नहीं है। वे सभी स्वतंत्र हैं।