Chhattisgarh: दुर्ग, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम, जानिए कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट
रायपुर। मुख्यमंत्री आज दुर्ग, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 8 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शासकीय महात्मा गांधी कॉलेज मैदान खरसिया पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री दोपहर 1.25 बजे शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3.05 बजे खरसिया से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.15 बजे मालखरौदा के ग्राम भांठा पहुंचेंगे और शाम 4 बजे वहां से दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम रानीतराई के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां शाम 5 बजे आयोजित मड़ई मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 6.05 बजे रानीतराई से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.