Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – इन इलाकों में बारिश की संभावना, जानें कैसा होगा आने वाले दो दिन का मौसम

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से नमी आ रही है। हालाँकि अभी रात का तापमान थोड़ा बढ़ गया है। इससे ठंड में कुछ कमी आई है। शनिवार को भी नमी बढ़ने की वजह से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद बताई गई है

आने वाले दो दिन ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना नहीं है। प्रदेश में दो-तीन दिन ठंड पड़ने की संभावना नहीं रायपुर, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम समुद्र से निकलकर तमिलनाडू तक पहुंच गया है। इससे बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। नमी की वजह से ही रात का तापमान सभी पूरे राज्य में बढ़ चुका है।

प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा का सबसे ज्यादा असर जगदलपुर में ही है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच है। सभी जगह यह सामान्य से एक या दो डिग्री अधिक है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: