Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – आंधी-तूफान से मिरौनी बैराज में डोंगी पलटी, 3 मछुआरे फंसे

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में तेज हवाओं और आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई है. इसी बीच रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बांध में 3 मछुआरे फंस गए हैं, जो जिंदगी औऱ मौत से जंग लड़ रहे हैं.

वीडियो रायगढ़ के मिरौनी बैराज बांध का है. जहां शाम को आंधी-तूफान से मिरौनी बैराज में डोंगी पलट गई. डोंगी से मछली पकड़ने गए लोग बीच बांध में फंस गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक डोंगी आंधी तूफान के कारण पलट गई. डोंगी पलटने के कारण तीन लोग फंस गए हैं. उनकी क्या स्थिति है अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जो वहां से तस्वीर मिली है. वह डरा देने वाली है.

बता दें कि एक व्यक्ति बांध के किनारे आता दिख रहा है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि क्या हुआ उसके साथ. पानी की लहरे तेजी से हिलोर मार रही हैं, जिससे खतरा बना हुआ है.

Share This: