2 मार्च से होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा, असाइनमेंट जमा किए बिना नहीं दे पाएंगे परीक्षा

Date:

रायपुर। आगामी 2 मार्च से छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा (Board exams from March 2) शुरू होंगी। लेकिन छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को दो असाइनमेंट जमा करने होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए 6 असाइनमेंट जारी किए हैं। जिनमें से परीक्षा से पहले 2 पूरा करके जमा करना जरूरी है। वहीं इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती (30 percent cut in syllabus) के साथ परीक्षा ली जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (मशिमं) ने इस साल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है। इसके लिए दिसंबर में टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती है और हालात ठीक रहते हैं, तब परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाएगी। लेकिन फिलहाल स्टूडेंट्स को असाइनमेंट जमा करना जरूरी किया गया है।

असाइनमेंट के नंबर जुड़ेंगे या नहीं ?

बहरहाल इस बार मुख्य परीक्षा में असाइनमेंट के नंबर जुड़ेंगे या नहीं इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को दो असाइनमेंट जमा करने ही होंगे। इस पर माशिमं सचिव वीके गोयल (CGBSE Secretary VK Goyal) ने कहा कि अगर कोई छात्र असाइनमेंट जमा नहीं करता तो उसे परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related