Trending Nowदेश दुनिया

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज- 2021 के लिए भी छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट स्टेट का अवार्ड

नई दिल्ली । भारत के राष्ट्रपति कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य होने का अवार्ड मिला है। वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के पुरस्कारों में सबसे स्वच्छ गंगा शहर जीता है।

गुजरात के सूरत शहर को पिछले साल सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में दूसरा स्थान मिला था और इस साल भी सूरत ने अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। साल 2020 में, महाराष्ट्र में नवी मुंबई को भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर माना गया।

2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया

सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया। शहरों को आमतौर पर स्टार सिस्टम का उपयोग करके रेट किया जाता है और इस साल, 342 शहरों को, 2018 में 56 की तुलना में कुछ स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें नौ पांच स्टार शहर, 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, यह स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है जो दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: