CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज, कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ी

CHHATTISGARH : Free treatment up to Rs 1.5 lakh for road accident victims in Chhattisgarh, vigilance increased regarding Corona
रायपुर, 23 मई 2025। CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रदेशवासियों के लिए दो अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब डेढ़ लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह योजना आज से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है।
सड़क दुर्घटना में अब मुफ्त इलाज
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध (इंपैनल) अस्पतालों में उपलब्ध होगी। किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 7 दिनों तक अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी दुर्घटना में परिवार के दो सदस्य घायल होते हैं, तो उन्हें 3 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
CHHATTISGARH मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ट्रॉमा और पॉली ट्रॉमा केंद्रों को भी इस योजना के दायरे में शामिल किया जाएगा ताकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके।
कोरोना के नए वैरियंट को लेकर अलर्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए वैरियंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
CHHATTISGARH उन्होंने कहा कि आज से रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में कोरोना की ओपीडी (COVID OPD) शुरू की जा रही है। राज्य में दवाइयों और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।