Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh: प्रदेश में कोरोना के 27 नए मरीज, 32 हुए ठीक,पढ़िए स्वास्थ्य बुलेटिन

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई है ।  वहीं 32 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1  मरीज की मौत हो गई है।  प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से  2 , राजनांदगांव से 1,  बालोद से 1, रायपुर से 1, बलौदाबाजार से 1,  बिलासपुर से 4, रायगढ़ से 2,  कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 1, मुंगेली से 1, सूरजपुर से 1,  जशपुर से 2, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 3, कांकेर से 1 नए मरीज शामिल है।

बता दें कि ( Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 229  हो गई है , जिसमें से 294 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 91 हजार 371 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13564 मरीजों की जान चली गई है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: