Trending Nowशहर एवं राज्य

रिटायर्ड कर्मचारी से 15 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर. भारत नेट योजना के तहत केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस काम के नाम पर भी अब ठगी की जा रही है. कांकेर में भारत नेट योजना के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी के मामले में कांकेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

टीआई शरद दुबे ने बताया कि ” कांकेर के अलबेलपारा वार्ड निवासी प्रहलाद नायक ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह फॉरेस्ट विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है. उसे नवम्बर 2020 में पता चला कि रायपुर में एक सीडीपीएल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है, जिसका कार्यालय लालपुर में है.

ये कंपनी भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई का काम ठेकेदारों के माध्यम से करा रही है.”” केबल लाइन खुदाई के नाम पर ठेका लेने के लिए प्रहलाद अपने दामाद के साथ रायपुर कार्यालय पहुंचे. जहां प्रहलाद की मुलाकात सीडीपीएल कंपनी के डायरेक्टर देवनारायण सिन्हा (35)से हुई. बातचीत के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई और बिछाई का काम नारायणपुर में चल रहा है. ये काम आपको दिया जाएगा. वर्क आर्डर पाने के लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी खोलना होगा. 15 लाख रूपए सेक्योरिटी डिपॉजीट सीडीपीएल कंपनी में जमा करना होगा.

डायरेक्टर ने कहा कि एक माह के भीतर केबल बिछाने का वर्क ऑर्डर मिल जाएगा, जिसका आदेश निकलवाकर कम्पनी से केबल भेज दूंगा. फिर आप काम शुरू कर देना.”

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: