Charandas Mahant wrote a letter to Raman Singh : नेता प्रतिपक्ष महंत ने विस अध्यक्ष रमन सिंह को लिखा पत्र, की ये मांग

Charandas Mahant wrote a letter to Raman Singh: रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखकर नवीन विधानसभा परिसर में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया है.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने पत्र में कहा कि मेरे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल के दौरान भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा प्रस्तावित नवीन विधानसभा परिसर में स्थापित करने की घोषणा की थी. अब यह ज्ञात हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 को नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सहमति प्रदान कर दी है.
डॉ. महंत ने कहा कि यह अवसर भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए उपयुक्त समय होगा, इसके साथ यह छत्तीसगढ़ और भारत के अनुसूचित जाति समुदाय के लिए एक बड़ा सम्मान होगा. इस लिहाज से अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर इसे वास्तविकता बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.