Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHANT SLAMS GOVT : बस्तर में शांति के समर्थन में चरणदास महंत, बोले – उद्योगपतियों को ठेका देकर उद्योग लगे तो करेंगे विरोध, सरकार चला कौन रहा है ये भी साफ नहीं

MAHANT SLAMS GOVT : Charandas Mahant in support of peace in Bastar, said – If industries are set up by giving contracts to industrialists, we will protest, it is also not clear who is running the government

बिलासपुर, 2 मई 2025। MAHANT SLAMS GOVT छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई और शांति स्थापना का समर्थन करते हुए उद्योगपतियों के हित में अंधाधुंध ठेके देने का विरोध करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बस्तर को नक्सलमुक्त कराना सराहनीय है, लेकिन यदि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को ठेका देकर वहां उद्योग लगाए जाएंगे, तो वे इसका खुलकर विरोध करेंगे।

बस्तर में शांति पर बोले महंत

MAHANT SLAMS GOVT डॉ. महंत ने कहा “नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, मारे जा रहे हैं, यह अच्छा संकेत है। लेकिन हमारे गांव के निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं। हमें अच्छा लग रहा है कि बस्तर शांत हो रहा है। इसका लाभ वहां के आम लोगों को मिलना चाहिए, सिर्फ उद्योगपतियों को नहीं।”

छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज – कौन चला रहा सरकार?

MAHANT SLAMS GOVT राज्य की सत्ता को लेकर चरणदास महंत ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा “हम जैसे चालू टाइप के नेता को भी समझ नहीं आ रहा कि सरकार विष्णुदेव साय चला रहे हैं, ओपी चौधरी या फिर बाकी डिप्टी सीएम? प्रदेश में दिशाहीन शासन हो रहा है।”

उन्होंने आईएएस, आईपीएस और प्राचार्य पदोन्नति जैसे निर्णयों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इनमें असमंजस और मनमानी है। “अब प्राचार्यों की पदोन्नति हुई, उसमें हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया। सबकुछ उलझा हुआ है।”

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी कटाक्ष

MAHANT SLAMS GOVT डॉ. महंत ने राज्य मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चुटकी ली और कहा “दो महीनों से मैं कई बीजेपी नेताओं को बधाई दे चुका हूं, जिनके नाम मंत्री पद के लिए चल रहे हैं। अब वे खुद परेशान हैं और रोने की स्थिति में आ गए हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस से खुद को किया अलग

MAHANT SLAMS GOVT नेता प्रतिपक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा “कई नेता इस रेस में लगे हुए हैं, लेकिन मैं नहीं हूं। प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, यह फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे।”

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: