chhattisagrhTrending Now

सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री पर CGST की छापेमारी, लोगों ने टीम पर किया पथराव

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की टीम ने पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने टीम का विरोध कर टीम पर हमला कर दिया। एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। टीम ने पूर्व सांसद के एक पुत्र को हिरासत में लिया, जिसे लेकर वह मेरठ चली गई। घटनाक्रम की सूचना के बाद एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचे। उसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरु की है।

गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 मेरठ से सीजीएसट की तीन टीमों ने मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर वहलना चौक के निकट राना स्टील प्रा. लिमिटेड, अंबा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। राना स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना हैं। इस फैक्ट्री में जब टीम ने घुसने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए।

सीजीएसटी की टीम पर कर्मचारियों ने किया हमला

कर्मचारियों ने सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार एवं हाथापाई कर दी। विरोध करने पर टीम पर हमला कर दिया गया और एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। इसी दौरान एक युवक कुछ दस्तावेज लेकर दीवार फांदकर भागने लगा तो तभी दूसरी तरफ खड़ी सीजीएसटी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शाह मोहम्मद राना बताया गया है, जो पूर्व सांसद कादिर राना का पुत्र है।घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और टीम को राना स्टील फैक्ट्री में प्रवेश दिलाया।

सीजीएसटी की टीम के साथ अभद्रता और मारपीट

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि टीम के साथ अभद्रता और मारपीट समेत गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: