Trending Nowशहर एवं राज्य

CGBB MEETING BASKETBALL : छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न, जल्द होंगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं

CGBB MEETING BASKETBALL : Chhattisgarh Basketball Association’s state executive meeting concluded, state level competitions will be held soon

रायपुर, 09 जून 2025। CGBB MEETING BASKETBALL छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज रायपुर के होटल एरीना, वीआईपी रोड पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विभिन्न जिला संघों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संघ के संरक्षक श्री अनिल पुसदकर की उपस्थिति में बैठक की शुरुआत हुई। संघ के सचिव श्री सुमित उपाध्याय ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की :

संघ की नियमावली में संशोधन।

जिला स्तर पर बास्केटबॉल खेल और संसाधनों को सुदृढ़ करने की योजना।

जिलों में नए निर्णायकों को प्रशिक्षण और नियुक्ति।

CGBB MEETING BASKETBALL सभी एजेंडों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं सामने रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन सचिव श्री सुमित उपाध्याय ने दिया।

संघ के अध्यक्ष श्री पितांबर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से कोई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है, जिससे खेल के स्तर में गिरावट आई है। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी समय में सभी आयु वर्गों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम को फिर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।

बैठक के अंत में सचिव श्री उपाध्याय ने संरक्षक श्री अनिल पुसदकर और चेयरमैन श्री अमर पारवानी की अनुमति से बैठक के समापन की घोषणा की।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –

CGBB MEETING BASKETBALL अनिल पुसदकर, अमर पारवानी, पितांबर गुप्ता, राजेश पाण्डे, प्रमोद ठाकुर, इकबाल अहमद, आनंद सिंह, राजेन्द्र तंबोली, राजेश प्रताप सिंह, उमेश ठाकुर, कालवा राजेश्वर राव (NIS कोच), सुधीर राजपाल, प्रीतम दास, विष्णु पांडेय, नलिन शर्मा, वीरेंद्र देशमुख आदि।

CGBB MEETING BASKETBALL विभिन्न जिलों से राजकुमार मल, फारुख अहमद खान, राजेन्द्र यादव, प्रत्यूष नेमी, अमित तिवारी, हुमन राम यदु, सुनील नायक, देवेंद्र महानंद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुमेंद्र साहू, अतुल मिश्रा, अब्बाश आलम, विकास कुमार पांडेय, अविरल सिंह, भगतराम बघेल, नीरज देशमुख, शैलेन्द्र मिश्रा, संजी कुमार, शिंदर सोनी, गोविंदा गुप्ता, प्रदीप वर्मा समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

 

 

 

 

 

 

Share This: