Trending Nowशहर एवं राज्य

CG: जब छोटी बच्ची ने मुख्यमंत्री से पूछा आप मेरी उम्र में थे तो क्या बनना चाहते थे… तो सीएम ने….

रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल,जगदलपुर की कक्षा दूसरी की बच्ची मिहिका ने बड़ी मासूमियत से पूछा कि जब आप मेरी उम्र के थे तब आप राजनीति में जाना चाहते थे ?

मिहिका के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बच्ची को दुलारते हुए बताया कि मैं राजनीति में सोच कर नही आया, बचपन से मेरे मन में लोगों की सेवा करने का भाव था। हमें और आपको भी बड़ो की सेवा करनी चाहिए।

Share This: