Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी ..

CG WEATHER UPDATE: Yellow alert issued for rain in 7 districts..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही साथ कहीं- कहीं पर बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, आइए जानते हैं कि आपके शहर का हाल कैसा रहेगा. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलो में मध्यम से लेकर तेज बारिश होगी, इसके अलावा विभाग ने आज जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, कोरबा, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 750.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 10 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1693.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 370.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 672.0 मिमी, बलरामपुर में 988.8 मिमी, जशपुर में 570.7 मिमी, कोरिया में 708.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 737.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.3 मिमी, बलौदाबाजार में 790.6 मिमी, गरियाबंद में 727.9 मिमी, महासमुंद में 545.2 मिमी, धमतरी में 704.9 मिमी, बिलासपुर में 691.0 मिमी, मुंगेली में 715.0 मिमी, रायगढ़ में 632.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 713.2 मिमी, सक्ती 607.5 कोरबा में 956.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 689.3 मिमी, दुर्ग में 848.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 592.9 मिमी, राजनांदगांव में 794.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 912.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 557.1 मिमी, बालोद में 835.0 मिमी, बेमेतरा में 733.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1064.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

 

 

 

 

Share This: