Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : 13 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी

CG WEATHER UPDATE: Yellow alert issued for rain and thundershowers till April 13

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज से 13 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते दिन राजधानी रायपुर सहित आस पास के अन्य जिलों में तेज बारिश और कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई। बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी सभी संभागों में मध्यम बारिश की संभावना बताई है।

मौसम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक लगभग 36 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके चलते तापमान सामान्य से कम हो गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ का तापमान में अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.7 डिग्री और सबसे कम तापमान 15.7 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।

जिलेवार बारिश के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार रहे-

लाभांडी 23.4 मिलीमीटर,
माना एयरपोर्ट 22.2 मिमी
बलौदाबाजार के सिमगा 17.5 मिलीमीटर,
गरियाबंद के छुरा में 22 मिलीमीटर,
गरियाबंद और राजिम में 15 मिलीमीटर,
मानपुर में 14 मिलीमीटर
मोहला में 10 मिलीमीटर,
गंडई में 14 मिलीमीटर,
बिलासपुर के तखतपुर में 17 मिलीमीटर,
मुंगेली में 9 मिलीमीटर,
पंडरिया में 5 मिलीमीटर
दुर्ग के पाटन में 18 मिलीमीटर,
गुंडरदेही में 20 मिलीमीटर,
डौंडी में 16 मिलीमीटर,
बेरला में 18 मिलीमीटर।

क्यों होती है गर्मी के महीने में बारिश-

मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, मार्च से अप्रैल के बीच पश्चिम से पूर्व की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ बनता है। यह उत्तर भारत से होकर गुजरता है। इसी कारण समुद्र से नमी आती है और गर्मी के सीज़न में एक-दो बार बारिश की स्थिति बनती है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: