Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में तूफान ‘दाना’ का दिखा असर, बारिश और ठंड की संभावना

CG WEATHER UPDATE: Impact of storm ‘Dana’ visible in Chhattisgarh, possibility of rain and cold

रायपुर। ओडिशा से लगे हुए छत्तीसगढ़ के जिलों में तूफान ‘दाना’ का असर (शनिवार को) आज देखने को मिलेगा। ओडिशा से लगते प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। गुरुवार रात को भी ओडिशा से लगे जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दाना का असर खत्म होने के साथ ही पारा गिरने लगेगा, जिससे प्रदेश में हल्की ठंड पड़ेगी।

अंबिकापुर में 17 डिग्री पहुंचा तापमान

छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया। यहां 17 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, वहीं दंतेवाड़ा में 32.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। आने वाले दिनों में प्रदेश के और हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आज रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह से ही रायपुर में बादल छाए रहेंगे। दोपहर और शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, इसके अलावा ओडिशा से लगे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

अक्टूबर अंत तक ठंड की शुरुआत

प्रदेश में ठंड की स्थिति को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि ‘दाना’ तूफान का असर खत्म होने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी साथ ही अक्टूबर माह के अंत तक प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: