Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER UPDATE : रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, रक्षाबंधन रहेगा ऐसा मौसम

CG WEATHER UPDATE: Heavy rain in many districts of the state including Raipur, Rakshabandhan will be like this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज रविवार को सुबह से ही बारिश हुई है। वहीं अधिकांश जिलों में हल्की मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ ही प्रदेशभर में हल्की बारिश के आसार हैं। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों शनिवार को मानसून सामान्य रहा। सबसे ज्यादा बारिश सुरजपुर जिले के लटोरी वर्षा स्टेशन में हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीच बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के साथ रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में बादल छाए हुए हैं, साथ ही बारिश की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह उत्तरी बंगाल की खाड़ी व उससे सटे बांग्लादेश पश्चिम बंगाल तट के ऊपर स्थित दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र में केंद्रित है। इससे संबंधित चक्रवती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि 19 अगस्त को इसके उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा में धीमी गति से बढ़कर बांग्लादेश और उसे सेट गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक चिन्हांकित निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: