CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

CG WEATHER UPDATE: Alert of rain with thunder and lightning in 11 districts of Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उमस और गर्मी के बीच बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें सूरजपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, मुंगेली और कोरिया सहित अन्य जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले 36 घंटों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। 1 से 9 अगस्त के बीच 42.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि 119.8 मिमी की संभावना जताई गई थी।
पांच जिलों का तापमान (पिछले 24 घंटे)
• रायपुर – अधिकतम 31.7°C, न्यूनतम 24.9°C
• दुर्ग – अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 21.2°C
• बिलासपुर – अधिकतम 33.8°C, न्यूनतम 24.4°C
• जगदलपुर – अधिकतम 31.6°C, न्यूनतम 24.3°C
• अंबिकापुर – अधिकतम 30.5°C, न्यूनतम 23.0°C
आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय
• खुले मैदान, तालाब और पेड़ों-खंभों के पास न जाएं।
• जर्जर भवन और कच्चे मकानों से दूर रहें।
• वाहन और मोबाइल का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।