chhattisagrhTrending Now

CG WEATHER: छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, लोगों को गर्मी से मिली राहत

CG WEATHER: कोरबा/कवर्धा/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जमकर ओले भी गिरे. ओलावृष्टि ने पूरी सड़क को सफेद चाद से ढक दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

बारिश और ओलावृष्टि से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. कोरबा जिले में भी तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हो रही. ओले भी गिर रहे. कई जगह तेज आंधी के चलते बिजली बंद हो गई है.

कवर्धा में भी ओलावृष्टि, 46 से 37 डिग्री पहुंचा तापमान
कवर्धा जिले में भी मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. आज हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 37 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं बारिश और तेज हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्र के दो दर्जनों से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है

धरसीवां क्षेत्र में भी जमकर हुई ओलावृष्टि

धरसीवां क्षेत्र में भी अचानक मौसम ने करवट बदली. दोपहर करीब तीन बजे तेज आंधी के बाद ओलावृष्टि शुरू हुई. करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि के बाद तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

 

Share This: